Saturday, April 25, 2009

सीखिए सी - 17 : अभ्यास-1

आइए, अब हम परखें कि आपने अब तक के लेखों को कितनी अच्छी तरह से समझा है। इसका बेहतरीन तरीका होगा अब तक अर्जित ज्ञान का उपयोग करते हुए एक सी प्रोग्राम लिखना।

तो तैयार हो जाइए, सी का एक प्रोग्राम लिखने के लिए।

एक ऐसा प्रोग्राम लिखिए जिसमें प्रयोक्ता से उसका नाम पूछा जाएगा (इसके लिए आप printf() का उपयोग करेंगे)। और प्रयोक्ता द्वारा बताए गए नाम को एक राशि में जमा करके आप उसे एक अभिनंदन वाक्य में पिरोकर स्क्रीन पर दर्शाएंगे। इसके लिए आपको एक char प्रकार की राशि घोषित करनी होगी और प्रयोक्ता के इनपुट को पकड़ने के लिए scanf() का उपयोग करना होगा।

इस प्रोग्राम का आउटपुट कुछ-कुछ इस प्रकार का होना चाहिए:-

Kripaya apna naam batayiye: Balasubramaniam
Abhinandan, Balasubramaniam ji.

तो चलिए, जल्दी से इस तरह का एक प्रोग्राम लिख डालिए।

अगले पोस्ट में इस अभ्यास का उत्तर दिया जाएगा, लेकिन मैं चाहूंगा कि उससे पहले आप खुद ही यह प्रोग्राम लिखकर तैयार रहें।

2 comments:

  1. very very thank u for ur efforts,certainly it gives good result but in my view please use english words in bracket otherwise it looses its aim.
    scs.online@gmail.com
    sudhir

    ReplyDelete
  2. सुधीर जी, आपका सुझाव अच्छा है। मैं एक हिंदी-अंग्रेजी शब्दसूची बाद में जोड़ दूंगा।

    वैसे इस ब्लोग का लक्ष्य-समूह अंग्रेजी बिलकुल न जानेवाले लोग हैं, जो सी सीखना चाहते हैं।

    अंग्रेजी में सी सिखानेवाली ढेर सारी पुस्तकें हैं, हिंदी में उनकी अभी कमी है, इसीलिए मैंने इसे हिंदी में लिखा है।

    ReplyDelete