प्रिंटेफ-स्कैनेफ के जरिए मैं कुछ कंप्यूटर प्रोग्रामन भाषाओं का ट्यूटोरियल प्रस्तुत करूंगा। शुरुआत सी भाषा से की है, जिसके पांच-सात लेख अब तक प्रकाशित हो चुके हैं।
सी का यह ट्यूटोरियल मुझे अगले एक दो महीने तक व्यस्त रखेगा। उसके बाद विचार है कि सीप्लसप्लस का ट्यूटोरियल शुरू करूं क्योंकि सीप्लसप्लस सी का ही विकसित रूप है।
इसलिए, एचटीएमल, जावस्क्रिप्ट, आदि के ट्यूटोरियल की बारी आने में काफी समय लग सकता है।
अभी मुझे हाल में लवली कुमारी का लिखा हुआ एचटीएमएल का यह अच्छा हिंदी ट्यूटोरियल मिला है। प्रिंटेफ-स्कैनेफ के जिन पाठकों को एचटीएमल सीखने में रुचि हो, वे मेरे ट्यूटोरियल के आने तक इस ट्यूटोरियल से लाभ उठाएं।
Thursday, April 9, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
लेखमाला का इन्तिज़ार रहेगा...लिंक देने का धन्यवाद.
ReplyDeleteहम तो अभी से तैयार है सीख ने के लिये, कोई सिखाने वाला ही नही मिलता है ।
ReplyDelete